IAS Kaise Bane: योग्यता, वेतन, सेलेबस, अध्यन की जानकारी

 

आईएएस का पद देश का सबसे बड़ा माने जाने वाले पदों में से एक है प्रत्येक वर्ष देश के लाखों विद्यार्थी IAS ऑफिसर बनाने के लिए फॉर्म भरते है और परिक्षा देते है एवं आईएएस ऑफिस बनने का अनुभव प्राप्त भी करते है

हालांकि, उनमें से कुछ ही को IAS बनने का सौभाग्य मिलता है। लेकिन जिनका सिलेक्शन नही होता है, वे निराश नही होते है बल्कि पुनः जानकारी इकट्ठा करते है और एग्जाम देते है और अगले एग्जाम की तेयारी करते हैं।

करियर को नई उचाई प्रदान करने के लिए जीवन में हमेशा एक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता होती है उस कदम को एक सही दिशा-निर्देश के साथ अपने मंज़िल तक पहुँचाना होता है उसी प्रक्रिया को हमारे देश में सफलता कहा जाता हैं।


IAS Kaise Bane: योग्यता, वेतन, सेलेबस, अध्यन की जानकारी



एक सफल आईएएस ऑफिसर बनने के लिए सटीक रणनीति, उचित जानकारी एवं पर्याप्त व्यवस्था के साथ अध्ययन करने की आवश्यकता होती है और जो इस पड़ाव को सफलतापूर्वक पार करने में सफल होते है. उसे देश की सबसे समान्नित पद यानि IAS ऑफिसर के पद से सम्मानित किया जाता है. 


IAS Kaise Bane


आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको क्या करना होगा या IAS Banne Ka Process क्या है, यह सब निचे विस्तार में बताया है। इसके द्वारा आपको IAS Officer Banne Ki Puri Jankari प्राप्त होगी। आईये स्टेप बाय स्टेप आपको IAS Banne Ke Liye Kya Kare इस बारे में समझाते है।


1. 12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास करें

आईएएस ऑफिसर बनने का यह सबसे पहला कदम होता है। सबसे पहले आपको अपनी 12वीं क्लास किसी भी सब्जेक्ट्स से पास करना होगी। फिर चाहे वह आपने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस या मैथ्स सब्जेक्ट्स से है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने बारहवीं क्लास किस सब्जेक्ट्स से की है।


2. किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करें

12वीं क्लास पास करने के बाद अब बात आती है स्नातक यानि ग्रेजुएशन की, आपको अपना ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से (जिसमें आपकी रूचि है) करना होगा। यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना आवश्यक है, बिना ग्रेजुएशन के आप इस एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते।


3. UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करें

ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आपको UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) द्वारा आयोजित CSE (सिविल सर्विस एग्जाम) पास करनी होती है जोकि, तीन चरणों (प्रीलिमिनरी एग्जाम, मैन एग्जाम और इंटरव्यू) में होती है। हालाँकि यूपीएससी परीक्षा में केवल ग्रेजुएट स्टूडेंट्स या जो फाइनल ईयर के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है वे ही भाग ले सकते है।



4. Preliminary Exam क्लियर करें

अब जब आपने तैयारी अच्छे से कर ली है, तो यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के बाद आपको IAS का पहला चरण, जिसे प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) कहते है वह क्लियर करना होगा। 

इस परीक्षा में दो पेपर होते है जनरल एबिलिटी और सिविल सर्विस एप्टीटुड टेस्ट (CSAT)। दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है जो कि मैन एग्जाम के लिए क्वालीफाइंग पेपर होता है।

 दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते है जिन्हे हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है. इन प्रश्नों का जवाब आपको सावधानी से देना होता है क्योंकि हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाती है।



5. अब Main Exam क्लियर करें

प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करने बाद अब आपको दूसरे चरण यानि कि मैन एग्जाम को क्लियर करना होगा। हालाँकि यह चरण पहले चरण के मुकाबले बहुत कठिन होता है

 इसमें कुल मिलाकर 9 पेपर होते है: 

पेपर 1 – निबंध, 

पेपर 2 – सामान्य अध्ययन 1

पेपर 3 – सामान्य अध्ययन 2

पेपर 4 – सामान्य अध्ययन

पेपर 5 – सामान्य अध्ययन 4

पेपर 6 – वैकल्पिक विषय – पेपर 1 

पेपर 7 – वैकल्पिक विषय – पेपर 2. इन सभी पेपर में अलग-अलग वर्ड लिमिट वाले डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है।


उम्मीदवारों को परीक्षा के माध्यम का चयन करने की अनुमति रहती है। इस परीक्षा के कट-ऑफ को पास कर लेने के बाद ही उन्हें अंतिम चरण यानि पर्सनालिटी टेस्ट में बैठने की अनुमति मिलती है।


6. Interview क्लियर करें

वे उम्मीदवार जो प्रीलिमिनरी और मैन एग्जाम दोनों क्लियर कर लेते है उन्हें सिविल सर्विस एग्जाम के अंतिम चरण यानि पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें उनकी रुचियों, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, और विषम परिस्थिति पैदा होने पर उन्हें क्या करना चाहिए, इत्यादि पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है. उम्मीदवारों द्वारा दिए गए उत्तरों के आधार पर ही उनका आकलन किया जाता है और यह निश्चय करते है कि क्या वे IAS के पद के लिए योग्य है अथवा नहीं।



7. IAS की ट्रेनिंग पूरी करें

आईएएस के सभी चरणों को पार कर लेने के बाद उम्मीदवारों को IAS की 21 महीने की ट्रेनिंग लेना होती है। IAS की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन से शुरू होती है और उसके बाद उन्हें 12 महीने के लिए जिला परिक्षण का काम दिया जाता है। इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही वे IAS ऑफिसर की पोस्ट संभालने के लिए योग्य बन पाते है।


आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग कैसे होती है (IAS Officer Training) ?


यूपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद, आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाती है जिसके आधार पर अभियार्थियो का चयन किस पद पर होगा, निर्धारण किया जाता है। मेरिट लिस्ट में अव्वल अभियार्थियो को आईएएस रैंक दिया जाता है बाकी सभी को अन्य पदों का वितरण उनकी सूची में स्थान के आधार पर किया जाता है।


जिसके बाद, ट्रेनिंग के लिए चयनित अभियार्थियो को लबसना (LBSNAA) भेजा जाता है जहाँ से उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग कैंपस में ही दी जाती है व उसके बाद MA की डिग्री पब्लिक प्रशासन में नवाजी जाती है |


IAS ऑफिसर का पद

एक आईएएस ऑफिसर को निम्न पद पर कमीशन किया जा सकता है. जिसका मापदंड ट्रेनिंग के दौरान तय किया जाता है.

एसडीओ

एसडीएम

संयुक्त कलेक्टर

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)

जिला मजिस्ट्रेट

जिला कलेक्टर

डिप्टी कमिश्नर

विभागीय आयुक्त

सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व

राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष


IAS ऑफिसर की सैलरी

यह देश के सबसे विशेष एवं सम्मानित पदों में से एक है. इसलिए इसका दायरा एवं कार्य दोनो अधिक होते है. इस पद पर अविश्वसनीय शक्ति का अनुभव प्राप्त होता है जो वास्तव में निहित है. इस पद के ऊपर केवल मंत्रिमंडल का ही परामर्श स्वीकार करने की अनुमति होती हैं।


            Read more: history complete subject


अगर IAS ऑफिसर की सैलरी की बात करे, तो 7 वें वेतन आयोग के बाद, एक जूनियर आईएएस अधिकारी  की प्रति माह सैलरी 70,000 के अलावा हाउस रेंट या यात्रा जैसे अतिरिक्त भत्ते फ्री होती है.


एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, जैसे कि एक कैबिनेट सचिव, हर महीने लगभग 2.5 से 4.5 लाख तक की सैलरी प्रतिमाह पाने का योग्य होता है. 


Conclusion

इस अध्याय मे हमारी blog site historygyan के माध्यम से आप सभी IAS बनने की तेयारी कर रहे है उनको IAS kaise bne के बारे में बहुत ही सरल अंदाज मे आपको बताया है 



s

No comments

Do leave your comments

Theme images by Xaviarnau. Powered by Blogger.